ज्योतिष शास्त्र में छछूंदर शुभ या अशुभ और उपाय (Jyotish Shastra Me Chhchhundar Shubh Ya Ashubh Aur Upay)
हिन्दू मान्यताओं में प्रत्येक जीवों अथवा प्राणियों से कुछ न कुछ शुभ या अशुभ धारणाएं जुड़ी हुई है वैसी ही धारणा जुड़ी है छछूंदर से कि “छछूंदर शुभ है अशुभ“(Chhchhundar Shubh ya Ashubh)। छछूंदर एक साहसी, खतरनाक और सर्वभक्षी अर्थात सभी चीजें खानेवाला प्राणी है। छछूंदर इतना खतरनाक है की कुत्ते तथा लोमड़ी जैसे जानवर भी इसे खाने से डरते है। छछूंदर छोटे जीवों जैसे की चूहे तथा छोटे साँपों को खा जाते है। पक्षियों में बस एक उल्लू ही ऐसा प्राणी है जो छछूंदर को खा जाते है पर छछूंदर को खाने के कारण वो बीमार पर जाते है और इसलिए वो भी इसे खाने से पीछे हट जाते है। छछूंदर काले, भूरे तथा मटमैले रंग के होते है और इसकी 30 से ज्यादा प्रजातियाँ होती है।
छछूंदर का घर के अंदर प्रवेश करने से शुभ और अशुभ दोनों तरह के ही फल मिलते है। ज्योतिष के अनुसार घर में छछूंदर का आना अत्यधिक शुभ है परन्तु विज्ञान इसे अशुभ ही मानता है।
आइये अब जानते है, छछूंदर का घर में आने के शुभ परिणाम :
- छछूंदर यदि किसी के घर में घुसकर घर के अंदर चारों तरफ घुम ले तो उस घर में आनेवाली बड़ी से बड़ी विपत्ति भी टल जाती है ।
- किसी भी व्यक्ति के चारों तरफ छछूंदर चक्कर लगाकर चला जाए तो उस व्यक्ति को अचानक ही धन लाभ होगा।
- हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जो भी इंसान दिवाली की रात को छछूंदर देख ले तो उसका भाग्योदय हो जाता है तथा उस व्यक्ति की धन से जुड़ी सारी समस्याओं का अंत हो जाता है ।
- जिस भी घर में छछूंदर घूम कर चला जाता है वहाँ माता लक्ष्मी का वास होता है। आमतौर पर जिस घर में अत्यधिक साफ़ सफाई होती है वहाँ छछूंदर के आने की सम्भावना न के बराबर होती है।
- छछूंदर के घर में आने से एक लाभ और भी है की जिस भी घर में छछूंदर आ जाये वहां कीड़े मकोड़े, सांप बिच्छू नहीं रहते।
- छछूंदर ना दिखने वाले बैक्टीरिया को खा जाती है।
छछूंदर का घर में आने के अशुभ परिणाम :
- छछूंदर के थूक में साप के बिष के समान ही भयंकर विष पाया जाता है।
- छछूंदर किसी के शरीर के किसी भाग पर थूक दे तो वह भाग सुन्न पड़ जाता है ।
- छछूंदर किसी के बालों पर अगर थूक दे तो सिर के उस हिस्से पर दोबारा बाल आना बंद हो जाता है।
- भूल से भी अगर छछूंदर का थूक भोजन में पड़ जाए और भोजन को कोई खा ले तो इससे संक्रमण फ़ैल जाता है।
- बच्चो को अगर छछूंदर काट ले तो छछूंदर का जहर बच्चों के शरीर में फ़ैल जाता है, जो की जानलेवा भी हो सकता है।
- विज्ञान के अनुसार, छछूंदर यदि किसी अन्य छोटे जानवर को काट ले तो उस जानवर के मस्तिष्क में धुंध छा जाती है, वो कार्य करने की समझ खो देता है और उसे सांस लेने में दिक्कत आ जाती है साथ ही साथ उसे लकवा भी मार देता है।
- छछूंदर छोटे बच्चों के उँगलियों को भी खा जाती है।
- छछूंदर के काटने पर “एंटी रैबिज इंजेक्शन” लगवाना चाहिए। डॉक्टरी सलाह : कुत्ते, बीली, लोमड़ी, छछूंदर, चूहे आदि के काटने पर शरीर में रैबिज नामक कीटाणु फ़ैल जाते है, जिससे इंसानो को “हाइड्रोफोबिया” नामक गंभीर और जानलेवा बिमारी होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए एंटी रैबिज इंजेक्शन लेने की सलाह दी जाती है।
छछूंदर को घर से भगाने के उपाय :
- छछूंदर को भगाने के लिए सबसे सरल उपाय है घर के अंदर चारों तरफ पिपरमेंट रख दे। नोट: जिनके घर में छोटे बच्चे हो वो ऐसा बिल्कुल भी ना करे।
- घर में छछूंदर के रहने के स्थान या बिल के पास पुदीना की पत्तिया या फूलों को दरदरा पीस कर रख दे, इससे छछूंदर भाग जाएंगे ।
- छछूंदर के बिल के पास पीसी हुई लाल मिर्च रख दे ।
Frequently Asked Questions
1. ज्योतिष के अनुसार छछूंदर का घर में आने का क्या अर्थ है?
ज्योतिष के अनुसार छछूंदर का घर में आना अर्थात माता लक्ष्मी का आगमन हो सकता है।
2. दिवाली की रात छछूंदर को देखने से क्या फल मिलता है?
दिवाली की रात छछूंदर को देखने से उस व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है।
3. किसी व्यक्ति के चारों तरफ छछूंदर घूम कर जाए तो क्या होगा?
किसी व्यक्ति के चारों तरफ छछूंदर घूमकर जाए तो व्यक्ति को कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है।
4. घर के अंदर छछूंदर आने से क्या होता है?
घर के अंदर छछूंदर आना शुभ फलदायक है ।