आर्थिक तंगी से जूझ रहे तो घर ले आईये हत्थाजोड़ी की जड़, भर जाएगी तिजोरी | Hatha Jodi Vastu Shastra
अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और मेहनत के बावजूद भी इस समस्या से नहीं निकल पा रहे तो एक पौधे की जड़ आपकी इस समस्या को दूर सकती है। यह पौधे की जड़ है हत्था जोड़ी, हत्था जोड़ी को महाकाली और कामख्या देवी का रूप माना जाता है। किसी भी व्यापार में लाभ प्राप्त करने का इसे अचूक उपाय माना जाता है। दिखने में यह बिल्कुल पक्षी के पंजे की तरह दिखती है।
ज्योतिष शास्त्र में हर परेशानी का उपाय बताया गया है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसी चमत्कारी चीज के बारे में जो व्यक्ति की गरीबी को बहुत तेजी से दूर कर सकती है l हम बात कर रहे हैं हत्थाजोड़ी की, इंसान की बंद मुट्ठी की तरह नजर आने वाली हत्थाजोड़ी वास्तव में एक पौधे की अत्यंत दुर्लभ जड़ है l देखने में ये ऐसी लगता है कि जैसे दो जड़ों को आपस में जोड़ दिया गया है l हत्था जोड़ी को महाकाली और कामख्या देवी का रूप माना जाता है l
वहीं कुछ लोग इस जड़ को साक्षात मां चामुंडा का रूप कहते हैं l हत्थाजोड़ी से वशीकरण भी किया जाता है l ऐसा माना जाता है कि यदि इस जड़ को सिद्ध कर लिया जाए तो उस व्यक्ति पर मातारानी की विशेष कृपा होती है और वो इस जड़ की मदद से किसी भी काम में सफलता प्राप्त कर सकता है l इसे गरीबी दूर करने का सटीक उपाय माना जाता है l ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि सिद्ध हत्थाजोड़ी की जड़ को तिजोरी में रख लेने मात्र से पैसा चुंबक की तरह खिंच कर चला आता है और व्यक्ति मालामाल हो जाता है l जानिए इस जड़ के ऐसे चमत्कार जो आपको हैरत में डाल सकते हैं l
घर में हत्था जोड़ी की जड़ को रखने से लाभ
- कंगाली के दौर से गुजर रहे व्यक्ति को हत्था जोड़ी का प्रयोग करना चाहिए। इसके बाद आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा होने लगेगी।
- हत्था जोड़ी के प्रभाव से गरीबी और पैसे से संबंधिक सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती है।
- इसकी जड़ को आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिए काफी अहम माना जाता है।
- हत्था जोड़ी का उपयोग करने से पहले इसे सिंदुर में रखें और इसके बाद ही इसे अपने व्यापार स्थल, कैश काउंटर या तिजोरी में रखें।
- अगर आपके व्यापार में तेजी नहीं आ रहीं है तो ये जड़ आपकी मदद कर सकती है। अपनी दुकान या ऑफिस में इस जड़ को रखें, इसके प्रभाव से आपके व्यापार में तेजी आएगी।
- यदि मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी को सामने रखकर शत्रु दमन मंत्र का जाप किया जाए तो शत्रु पीड़ा से मुक्ति मिलती है और शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है l