यदि किसी की कुण्डली में शनि कमजोर हो तो क्या करना चाहिए?
जन्म कुण्डली में शनि कमजोर हो तो निचे बताये गए उपायों को आप कर सकते है :
· कुंडली में शनि यदि कमजोर है तो काली गाय का दान करें।
· शनि पीड़ित इंसान को शनिवार के दिन सरसों का तेल,चमड़े का जूता, उड़द की दाल, काले तिल तथा बर्तन और कम्बल दान में देने चाहिए ।
· शनिवार को एक लोहे के बर्तन में चावल, दही और नमक मिलाकर, कौओं को खिला दें ।
· शनि को बलि बनाने के लिए तथा इसके प्रकोप से बचने के लिए शनिस्तोत्रम, हनुमान चालीसा तथा महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें ।
· शनि के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मोर पंख को अपने पास रखें ।
· शनिवार को पीपल के जड़ पे जल चढ़ाकर सरसों के तेल का दिया जलाएं ।
· शनिवार को दाढ़ी-मूंछ या सर के बाल न कटवाएं ।
· कुंडली में शनि यदि कमजोर है तो भिखारियों को दान में काले जूते दें ।
· शनि के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए नीलम रत्न धारण करें ।
· शनिवार को मांस मदिरा का सेवन ना करें ।
· रात में दूध नहीं पीना चाहिए ।
· शनि को बलि बनाने के लिए तथा इसके प्रकोप से बचने के लिए गहरे हरे रंग के कपड़ें पहने।
· सर्प हत्या भूल से भी ना करें ।
· किसी से झूठ ना बोलें और नाही धोखा दें ।
यह जवाब ईस्ट्रोहेल्प के Quora Profile से लिया गया है. ऐसे और सवाल और जवाब जानने के लिए हमारे Quora लिंक पर जाये Link