Sign In

जन्म कुंडली में प्रेत बाधा दोष : प्रभाव तथा उपाय (Janam Kundli me Pret Badha Dosh : Prabhav Tatha Upay)

जन्म कुंडली में प्रेत बाधा दोष : प्रभाव तथा उपाय (Janam Kundli me Pret Badha Dosh : Prabhav Tatha Upay)

Article Rating 4.3/5

प्रेत बाधा दोष का नाम सुनकर कुछ लोग या तो इसपर विश्वास नहीं करते या फिर कुछ लोग इसके नाम से ही डर जाते है पर जो लोग इसके शिकार होते है सच्चाई से सिर्फ वही वाकिफ होते है।  कुछ लोग इस बात पर ही यकीन नहीं करते की प्रेत होते भी है ? लेकिन, जिस प्रकार संसार में दिन है तो रात है, पतझड़ है तो वसंत है ठीक उसी प्रकार भगवान है तो शैतान भी है।  और यही शैतान का मतलब होता है प्रेत से अर्थात दोनों ही एक है।  आज हम बात करेंगे प्रेत बाधा दोष के बारे में साथ ही जानेंगे की कैसे बनता है प्रेत बाधा का दुर्योग तथा प्रेत बाधा दोष को दूर करने के उपाय।  तो चलिए शुरू करते है :

ज्योतिष शास्त्र और तंत्र विज्ञान की मानें तो अ-कारण और छल के कारण यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो वो प्रेत बन जाते है। ये प्रेत और कुछ नहीं अदृश्य आत्माएं होती है। ये आत्माएं इतनी शक्तिशाली होती है कि किसी भी व्यक्ति के शरीर पर अपना कब्ज़ा कर सकती है। ये आत्माएं जिस भी व्यक्ति के शरीर पर कब्ज़ा करती है उसके जीवन नकारात्मक ऊर्जा से भर देती है। साथ ही व्यक्ति को रोगी बना देती है। प्रेत बाधा के कारण व्यक्ति अपने किसी भी कार्य में सफलता नहीं पाता। 

प्रेत बाधा दोष : (Pret Badha Dosh)

किसी व्यक्ति के ऊपर कोई बुरी साया का प्रभाव ही प्रेत बाधा दोष कहलाता है। प्रेत बाधा दोष के कारण व्यक्ति का हर कार्य बनते बनते बिगड़ जाता है। प्रेत बाधा दोष के कारण व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से समस्याएं उठानी पड़ती है। प्रेत बाधा दोष न सिर्फ एक व्यक्ति को ही बुरी तरह से प्रभावित करता है बल्कि यह इतना नकारात्मक फल देता है कि किसी भी पूरी परिवार को बर्बाद करने की क्षमता रखता है।

जन्म कुंडली से जानिए प्रेत बाधा दोष : (Janam Kundali Se Janiye Pret Badha Dosh)

जन्म कुंडली में ऐसे कई ग्रह योग है जिसके कारण जन्म कुंडली में प्रेत बाधा दोष का निर्माण होता है। आइये जान लेते है प्रेत बाधा दोष को पहचानने का सरल तरीका :

  • जन्म कुंडली के सप्तम भाव में शनि, मंगल या राहु केतु में से कोई भी एक ग्रह स्थित हो तो प्रेत बाधा दोष का निर्माण होता है।
  • जन्म कुंडली के लग्न भाव में चंद्र और राहु यदि युति बनाए हुए हो साथ ही कुंडली के पांचवे या नवें भाव में कोई भी क्रूर या पापी ग्रह विराजित हो तो वह जातक प्रेत बाधा दोष का शिकार होता है।
  • जन्म कुंडली में राहु, शनि और मंगल की युति होने पर प्रेत बाधा दोष का निर्माण होता है।  इस स्थिति में इंसान ऊपरी हवा – बाधा का शिकार हो जाता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु की महादशा में जब चन्द्रमा की अन्तर्दशा आती है और यदि चन्द्रमा राहु से छठे, आठवें और बारहवें भाव में अशुभ या कमजोर या अस्त हो तो जातक प्रेत बाधा दोष का शिकार हो जाता है।

यह भी पढ़े – जानिये नींद और ग्रहों के बीच संबंध 

प्रेत बाधा दोष के प्रभाव : (Pret Badha Dosh Ke Prabhav 

  • जातक मानसिक तौर पर पूरी तरह से परेशान रहता है।
  • ऐसे जातकों के घर में नकारात्मकता बनी रहती है अर्थात कसी भी पूजा पाठ या शुभ कार्य होने से पहले परिवार के सदस्यों के बीच अनबन बनी रहती है।
  • जातक किसी न किसी एक्सीडेंट का शिकार जरूर होता है।
  • ऐसे जातक स्वभाव से हिंसक हो जाते है।
  • यदि इनके मन के अनुसार चीजें न हो तो ये चिल्लाने लगते है।
  • ये किसी की भी बात नहीं सुनते और नियंत्रण से बाहर हो जाते है।
  • इन्हें न भूख लगती है न प्यास।  दूसरों के प्रति हमेशा कठोर वाणी बोलने वाले होते है।

प्रेत बाधा दोष से बचने का उपाय : (Pret Badha Dosh Se bachne Ka Upay)

  • ऐसे जातकों को अपने घर में या कमरे में माँ दुर्गा, माँ काली या हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए।
  • ऐसे जातकों को अपने सिरहाने माचिस, चाकू, हनुमान चालीसा या भगवत गीता रखना चाहिए। 
  • रोज सुबह अपनबे घर में गंगाजल का छिड़काव करें साथ ही कपूर से आरती करें।
  • ऐसे जातकों को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और गले में रुद्राक्ष धारण करनी चाहिए।
  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। खास तौर से मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • घर में तुलसी, केला, धतूरा या शमी का पौधा लगाएं।
  • प्रत्येक दिन पूजा घर में देशी घी का दिया जलाये और एक कलश में जल भरकर रखें।

यह भी पढ़े – नक्षत्रों के अनुसार रोजगार व व्यवसाय

Frequently Asked Questions

1. क्या जन्म कुंडली देखकर प्रेत बाधा दोष का पता लगाया जा सकता है ?

जी हाँ, जन्म कुंडली देखकर प्रेत बाधा दोष का पता लगाया जा सकता है।

2. प्रेत बाधा दोष में घर पर किस चीज का पौधा लगाएं ?

प्रेत बाधा दोष में घर पर तुलसी, धतूरा, शमी या केले का पौधा लगाएं।

3.प्रेत बाधा में बुरे सपने आने के उपाय क्या है ?

प्रेत बाधा दोष में बुरे सपने आने पर तकिये के निचे चाकू, छुरी, माचिस रख सकते है। इसके अलावा हनुमान चालीसा की पुस्तक भी रख सकते है।

4. क्या रुद्राक्ष पहनने से प्रेत बाधा दोष का निवारण होता है ?

जी हाँ रुद्राक्ष पहनने से प्रेत बाधा दोष का निवारण होता है।

5. क्या जन्म कुंडली में राहु चंद्र मिलकर प्रेत बाधा दोष का निर्माण करते है ?

जी हाँ, जन्म कुंडली के यदि लग्न में राहु चंद्र बैठे हो और 6, 8, 12, भाव में पाप ग्रह बैठे हो तो प्रेत बाधा दोष का निर्माण होता है।