35 Reality Life Quotes In Hindi | रियल लाइफ थॉट इन हिंदी
Deep Reality of Life Quotes in Hindi
1. पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता
बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से।
2. जिंदगी और समय संसार के सबसे श्रेष्ठ अध्यापक है
जिंदगी समय का सही इस्तेमाल बता देती है, वहीं समय जिंदगी का मोल।
3. अगर शब्द हैं हम तो वो पूरी भाषा है टूट गए हैं सपने तो वो फिर भी आशा है
उसको तो बस तुम्हारी खुशी की अभिलाषा है और तो कुछ नहीं बस यही मां की परिभाषा है।
4. व्यक्ति नहीं उसका वक्त बोला करता है
वक्त जब ख़राब हो तो व्यक्ति कितना ही बोल ले, कोई नहीं सुनता
5. अगर आप गलत हैं, तो माफी मांग ले
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें।
6. वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे,
खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।
7. हार जाने के डर से जो अगर नहीं बढ़ाए अपने कदम
आप ही बताए कैसे अपनी कामयाबी को पा लेंगे हम।
8. सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।
9. कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता
क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है।
10. कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए,
और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।
11. जिंदगी तो है बस एक खेल के समान
निर्णय है आपका, खिलाड़ी है हो जाना या कोई खिलौना।
12. पत्थर की कमी है कि उसमे चोट बहुत है
पर यही तो उसकी खूबी है कि उसमें चोट बहुत है।
13. रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।
14. कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।
15. अपने बीते कल के बारे में सोचकर अपना आज का वक़्त मत बिताना,
वरना आने वाला कल भी बीता कल बन जाएगा।
16. कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
17. जीवन की सच्चाई यही है की सच्चाई की जगह अब लोगों के जीवन में नहीं रही है।
18. हम तो रोज खुद को पढ़ते है और रोज छोड़ देते हैं
हमारी बातें मत करो साहब, हम तो हर रोज जिंदगी का पन्ना मोड़ देते हैं।
19. खुशी से संतुष्टि मिलती है, और संतुष्ट हो जाने से खुशी
फर्क सिर्फ इतना है, खुशी बस कुछ समय की है जबकि संतुष्टि उमर भर की।
20. उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।
21. अपना भला करना तब तक सही है,
जब तक दूसरे का बुरा ना हो रहा हो क्यूंकि खुद्दारी और खुदगर्ज़ी में फ़र्क़ होता है।
22. सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं,
और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।
23. पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि,
परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।
24. ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को,
आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।
25. आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।
26. इतनी जलन तो लोगों को गर्मियों में भी नहीं होती,
जितनी जलन उन्हें दूसरों की कामियाबी देख कर होती है।
27. आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।
28. हाँ है वक़्त अपनी मर्ज़ी का मालिक,
कहीं आने के लिए वो किसी की गुलामी नहीं करता।
29. रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।
30. लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।
31. फ़र्क़ बेफिज़ूल ही पड़ता है हम लोगों की बातों का जिन की बातों का फ़र्क़ पड़ता ही वो तो खुद किसी बात से परेशान बैठे हैं।
32. ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ कीजिए,
जिनकी नज़रों में तुम कुछ नहीं बस उन्हें नज़र अंदाज़ कीजिए।
33. माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।
34. सुबह जो छलके जाम तो बिलकुल शाम तक चले,
बाते बहुत हुई बस मेरे नाम से शुरू हुए और तेरे नाम तक चले।
35. अमीरों ने भी अपनी एक अलग अदालत बना रखी है, जहाँ हर जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार ठहराया जाता है।