शमी का पौधा: परेशानियों और दोषों से मुक्ति दिलाये ये चमत्कारी पौधा | Shami Plant ke Fayde
हिंदू धर्म में की कई पेड़ पौधे ऐसे है जिनकी काफी मान्यता है और वे हर घर में पूजे जाती है I एक ऐसा ही पौधा है शमी का पौधा जिसे हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है I शास्त्रों के मुताबिक शमी के पौधे का विशेष महत्व है और इसे घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है I कहा जाता है कि भगवान शिव को शमी का पौधा अत्यंत प्रिय है और यदि भगवान शिव पर जल अर्पित करते समय जल में शमी का फूल या पत्ती डालते है तो भगवान् भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं I
परेशानियाँ और दोषों से मुक्ति दिलाने में कम आता है शमी का पौधा
शनि को चढ़ाएं शमी के पत्ते
शनि के दोषों को कम करने के लिए और शनि देव को प्रसन करने हेतु हर शनिवार शनि को शमी के पत्ते चढ़ाना चाहिए। इस उपाय शनि बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और कार्यों की बाधाएं दूर हो सकती हैं।
घर में लगा सकते हैं शमी का पौधा
घर की उत्तर-पूर्व दिशा के कोने में शमी का पौधा लगाना चाहिए। किसी भी शुभ दिन ये पौधा घर में लगाएं और नियमित रूप से इसकी पूजा करें। इस उपाय से शनि के दोषों से मुक्ति मिल सकती है।
गणेशजी को चढ़ाएं चढ़ाएं शमी के पत्ते
गणेशजी की पूजा से घर-परिवार, नौकरी या कारोबार की परेशानियां दूर हो सकती हैं। गणेशजी को हर बुधवार शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। शमी पत्ते भी दूर्वा की तरह गणेशजी को प्रिय हैं। मान्यता है कि शमी में शिव का वास होता है, इसी वजह से ये पत्ते गणेशजी को चढ़ाते हैं। शमी पत्र चढ़ाने से बुद्धि तेज होती है, घर की अशांति दूर होती है।
शिवलिंग पर भी चढ़ा सकते हैं शमी के पत्ते
शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से सभी ग्रहों के दोष दूर हो सकते हैं। ये उपाय रोज या हर सोमवार को किया जा सकता है।
शमी का पौधा लगाते समय कुछ बातों का रखें ध्यान
- मान्यता है कि शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है l
- दशहरे वाले दिन शमी के पौधे को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है I
- ध्यान रखें शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर न लगाएं, बल्कि इसे गार्डन या बालकनी में लगाना चाहिए I
- छत पर शमी का पौधा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए I यदि संभव न हो तो पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं I
- घर के मुख्य द्वारा पर शमी के पौधे का लगाना भी शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रखें घर से बाहर जाते समय यह पौधा आपके दाई ओर होना चाहिए I
- शमी के पौधे की भी तुलसी की तरह ही रोजाना पूजा करनी चाहिए और दीपक जलाना चाहिए I